तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘सोढ़ी’ एयरपोर्ट से हुए लापता, 4 दिन से नहीं पहुंचे घर

by Priya Pandey
0 comment

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में  रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभा चुके एक्टर गुरचरण सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से अचानक लापता हो गए। बताया जा रहा है कि वो दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई के लिए निकलने वाले थे लेकिन ना वो मुंबई पहुंचे और ना ही घर लौटे। पिछले चार दिन से लापता गुरचरण के बारे में अभी तक कोई पता नहीं चला है।इस मामले में अब उनके पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इस एफआईआर में लिखा है, मेरा बेटा गुरचरण सिंह जिसकी उम्र 50 साल है 22 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे मुंबई जाने के लिए निकला था। वो फ्लाइट लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा। लेकिन ना वो मुंबई पहुंचा और ना ही घर लौटा। उसका फोन नॉट रीचेबल है। वह पूरी तरह से मेंटली स्टेबल है और हम उसकी तलाश में हैं। लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं पता चल सका।

अब गुरचरण सिंह के अचानक गायब होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। घरवाले भी थक हार कर एफाईआर कर चुके हैं लेकिन अभी एक्टर के बारे में कोई अपडेट नहीं मिली है।  बता दें की गुरचरण सिंह को आखिरी बार टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी के रोल में नजर आए थे। उन्होंने अपने पिता की सेहत के चलते शो छोड़ दिया था क्योंकि उस वक्त वो अपने परिवार पर फोकस करना चाहते थे।

About Post Author