तमिलनाडु: एमके स्टालिन सरकार का कैबिनेट विस्तार, उदयनिधि स्टालिन ने ली डिप्टी CM पद की शपथ

by Priya Pandey
0 comment

तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार का रविवार को कैबिनेट विस्तार हुआ। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने मंत्रिमंडल में जहां कुछ नए चेहरों को शामिल किया है। वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी कर दी है। इस सब के बीच ‘सनातन’ पर विवादित टिप्पणी करने वाले उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री रहे उदयनिधि स्टालिन ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया है। इसके साथ ही उन्हें योजना और विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार गया जाना द्रविड़ प्रमुख पार्टी डीएमके में प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रमों में से एक है। उदयनिधि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र और प्रतिष्ठित द्रविड़ नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ‘कलैगनार’ करुणानिधि के पोते हैं।

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने नवनियुक्त आर राजेंद्रन को सबसे पहले तमिलनाडु के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इसके बाद तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने  वी सेंथिल बालाजी को तमिलनाडु के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। सेंथिल इसी सप्ताह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए थे।  इसके बाद राज्यपाल आर.एन. रवि ने  डॉ. गोवी चेझियान को तमिलनाडु के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इसके बाद एम नसर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

 

About Post Author