तमिल सुपरस्टार को मिलेगा फ़िल्म का सर्वोच्च सम्मान, विपक्ष ने किया विरोध

by admin
0 comment

साउथ इंडिया के सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2020 से नवाज़ा जाएगा। चुनाव के पांच दिन पहले इसका ऐलान करने पर विपक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ये चुनाव जीतने का पैंतरा है।
इसका जवाब देते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि रजनीकांत का फ़िल्म जगत में महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जा रहा है और इसका तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। तमिलनाडु में 6 अप्रैल को मतदान होना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीटर पर ट्वीट कर रजनीकांत को बधाई दी। उन्होंने लिखा, पीढ़ी भर में लोकप्रिय, कुछ कामों का एक समूह, विविध भूमिकाएं और एक स्थायी व्यक्तित्व … आपके लिए श्री @rajinikanth जी है। यह बेहद खुशी की बात है कि थलाइवा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई।

दिसम्बर में रजनीकांत में पार्टी बनाने की बात कही थी और 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उतरेंगे लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते 70 साल के रजनीकांत ने इससे मन कर दिया और राजनीति को अलविदा कह दिया

About Post Author