एक टीचर अपने छात्रों को पढ़ा-लिखकर काबिल बनता है और उसको आगे बढ़ने की सलाह देता है। लेकिन तब क्या होगा जब कोई छात्र की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करें। ऐसा ही एक मामला नोएडा में आया है। स्कूल की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले टीचर को कोर्ट में पेश किया गया और वहां पर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में स्थित जलवायु विहार सोसाइटी में रहने वाला नीरज गंगवार नोएडा में स्थित एक स्कूल में पढ़ाता था। नीरज गंगवार ने 2019 में अपने स्कूल की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले में पीड़ित छात्राओं ने स्कूल की प्रिंसिपल से शिकायत की थी। जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने नोएडा सेक्टर-49 कोतवाली में आरोपी टीचर नीरज गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी और मामला कोर्ट में चला गया। गौतम बुद्ध नगर जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान कुल 5 गवाह पेश हुए और गवाह की सुनवाई करने के बाद जज ने आरोपी टीचर को दोषी ठहरा दिया। अब कोर्ट ने मामले के 3 सालों बाद टीचर को 5 साल कैद और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।