भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीमों का ऐलान किया जिसकी अगुवाई ओपनर शिखर धवन करेंगे।
धवन को दोनों फॉर्मेट में कप्तानी का मौका दिया गया है वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उप-कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
अभी कोच केनाम पर संशय बरकरार है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक राहुल द्रविड़ इस दौरे के लिए टीम के प्रमुख कोच होंगे।
3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज़
भारत को श्रीलंका दौरे पर पहले 3 वनडे की सीरीज खेलना है। यह मैच 13, 16 और 18 जुलाई को होंगे। इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे।
बता दें इन दोनों सीरीज में इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, क्योंकि भारतीय टीम जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड में ही रुकेगी और अगस्त में इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारी करेगी।
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया
बैट्समैन: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त
पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष
पांडेय, नीतीश राणा
विकेटकीपर: ईशान किशन, संजू सैमसन
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम
बॉलर: युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कुलदीप यादव, वरुण
चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया