2023 की सबसे बड़ी फ्लाॅप फिल्म बनी तेजस, CM योगी ने भी देखी कंगना की फिल्म

by Priya Pandey
0 comment

कंगना रनोट की फिल्म तेजस 2023 की बड़ी फ्लॉप साबित हुई है। 27 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 40 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह 4 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 4 करोड़ 15 लाख का हो गया है। फिल्म के कलेक्शन से समझा जाता सकता है कि दर्शक इसे देखने थिएटर नहीं जा रहे हैं। यही वजह रही है कि थिएटरों मालिकों को तेजस के सभी शोज कैंसल करने पड़ रहे हैं।वहीं ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने इस फिल्म के बारे में कोई भी बात करने से मना करा दिया है। साथ ही उन्होंने इसे सबसे खराब फिल्म का टैग दिया है। कंगना के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। कंगना को तेजस से काफी उम्मीदें थीं लेकिन उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। फिल्म ने सोमवार को थिएटर में 6.6 % हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी लेकिन इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में कोई ग्रोथ नहीं देखा गया है।

वहीं, आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म ‘तेजस’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस मौके पर कंगना भी मौजूद रहीं। इस मौके ही तस्वीर शेयर कर कंगना ने लिखा- महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें छलक आईं। धन्यवाद महाराज जी आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गए।

About Post Author