आदिपुरुष के ही एक्टर ने जताई डायलॉग्स पर नाराजगी, जानें किसने जताई नाराजगी

by Priya Pandey
0 comment

फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स पर अब फिल्म के ही एक एक्टर ने नाराजगी जताई है। दरसल, फिल्म में कुंभकर्ण का रोल निभाने वाले एक्टर लवी पजनी ने भी नाराजगी जताई है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हिंदू होने के नाते फिल्म के डायलॅग्स सुनकर उन्हें भी ठेस पहुंची है। लवी फिल्म से जुड़े वो पहले शख्स हैं, जिसने फिल्म के डायलॉग्स पर आपत्ति जताई है।आज तक से बात करते हुए पजनी ने कहा, ‘फिल्म में एक डायरेक्टर आपको जो भी डायरेक्ट करता है, वो आपको करना होता है क्योंकि आप कॉन्ट्रैक्ट में बंधे हुए होते हैं। इसके अलावा फिल्म कई हिस्सों में बनती है और किसी को पता नहीं होता है कि बाद में ऑन-स्क्रीन क्या जाएगा।’ पजनी ने आगे कहा, ‘जहां तक डायलॉग्स की बात है, तो सभी की तरह मैं ही इससे नाराज हूं। हिंदू होने के नाते मुझे भी इस तरह के डायलॉग्स से ठेस पहुंची है।’

बता दें की ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स में बदलाव भी किया था। हालांकि, इसके बावजूद भी लोग लगातार इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म लोगों की भावनाओं का मजाक उड़ा रही है।

About Post Author