Poonam Pandey की मौत की अफवाह फैलाने वाली एजेंसी ने मांगी माफी, कहा- हम दिल से माफी चाहते हैं

by Priya Pandey
0 comment

पूनम पांडे की मौत की फर्जी खबर फैलाने वाली एजेंसी श्बांग ने माफी मांगी है। इंस्टाग्राम पर साझा किए बयान में एजेंसी ने कहा कि पूनम पांडे की मौत की अफवाह उड़ाने का मकसद सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाना था। साथ ही ये भी दावा किया है कि इस स्टंट के बाद सर्वाइकल कैंसर के बारे में चर्चा ज्यादा होने लगी है।कंपनी श्बांग के ऑफिशियल हैंडल ने लिंक्डइन पर माफीनामा शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘हां, हम हॉटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाने की पूनम पांडे की पहल में शामिल थे। शुरुआत करने के लिए हम दिल से माफी मांगना चाहेंगे। विशेष रूप से उन लोगों के प्रति जो किसी भी प्रकार के कैंसर की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं या उनके प्रियजन कर रहे हैं। हमारा एक्शन एकमात्र मिशन था कि सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाना। साल 2022 में भारत में 123,907 सर्वाइकल कैंसर के मामले और 77,348 मौतें दर्ज की गईं। ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर भारत में मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं को प्रभावित करने वाली दूसरी सबसे ज्यादा घातक बीमारी है।’

पोस्ट में कहा गया है, ‘आपमें से बहुत से लोग अनजान होंगे, लेकिन पूनम की अपनी मां ने कैंसर से बहादुरी से लड़ाई लड़ी है। इतने करीब से इसे देखने और पर्सनल लाइफ में इस तरह की बीमारी से लड़ने की चुनौतियों से गुजरने के बाद पूनम रोकथाम के महत्व और जागरुकता की गंभीरता को समझती हैं। खासकर जब वैक्सीन मौजूद हो।’बता दें कि शुक्रवार को पूनम की सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की फर्जी खबर फैलाई गई थी। लेकिन अगले ही दिन पूनम ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि उनकी मौत नहीं हुई है, बल्कि कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से ऐसा किया गया।

About Post Author