जन सुनवाई में ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ ने निपटाईं शिकायतें

by Priya Pandey
0 comment

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को जन सुनवाई की। इस दौरान छह फीसदी आबादी भूखंड लगाने से जुड़े कई प्रकरण सामने आए, जिस पर सीईओ ने नियोजन व भूलेख विभाग से कड़ी नाराजगी जाहिर की और किसानों की जमीन अधिग्रहण की तिथि के हिसाब से आबादी के भूखंड शीघ्र लगाने के निर्देश दिए। अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण रोकने में लापरवाही पर भी वर्क सर्किल व भूलेख विभाग को कड़ी फटकार लगाई। गांवों में पानी सप्लाई के कनेक्शन देने के लिए भी अभियान चलाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा, एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन भी मौजूद रहे।

About Post Author