नोएडा में सुपर कप सीजन-1 का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 16 टीम ने भाग लिया थाी। कल यानी 29 जनवरी इसका फाइनल खेला गया। Mr सैयद के कप्तानी में दि फाइटर बॉयज टीम ने फाइनल मैच जीत के ट्रॉफी अपने किए। मनीष के कप्तानी में उपविजेता टीम Djs.यूनाइटेड बनी।सुपर कप सीजन-1 के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के तौर पर मुकेश कुमार और श्वेता कुमारी शामिल हुए। इनके नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस मैच को स्पॉन्सर Prash Social Welfare फाउंडेश ने किया। इस सीजन का आयोजन राज विस्वाकर्मा, अमित कुमार, मुकेश और पुनित चौहान ने मिलकर किया था। सीजन का आगाज 15 जनवरी को किया गया था। प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
टीम इस प्रकार से थे-
दिल्ली स्मैशर्स, एफसीसी, Djs.यूनाइटेड, प्रश् 11, Hp रिकॉर्ड शीटर, Destroyer 11, Ev 2 trojen , लोटस लांसर्स, BEACON 11, सुपर स्ट्राइकर्स, स्पोर्ट्स स्विंगर्स, Agv2, Himalaya Braves, अचीवर्स XI, अहीर रेजिमेंट, दि फाइटर बॉयज टीम शामिल थे।