जेवर के इस गांव में होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास, धीरेंद्र सिंह ने अधिकारियों को दिखाई जगह

by Sachin Singh Rathore
0 comment

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) का शिलान्यास करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर आएंगे।

सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। जेवर विधानसभा के रनहेरा गांव में जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास होगा।

गौतम बुद्ध नगर से जेवर विधानसभा के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि, जेवर के रनहेरा गांव में एक काफी बड़ा मैदान है। इसके पास पुलिस चौकी भी है। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह और अन्य पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने जेवर का दौरा किया है।

विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अगले महीने 20 अगस्त के बाद कभी भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास हो सकता है। इसका शिलान्यास भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। रनहेरा गांव में काफी बड़ा मैदान है। जहां पर सीएम और पीएम का हेलीकॉप्टर आसानी से लैंडिंग कर सकता है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा और विश्व में चौथे नंबर का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

About Post Author