कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर आज-कल सिनेमा घरों में राज कर रही है। जहां कुछ लोग इस फिल्म का समर्थन कर रहे है वही कुछ लोग विरोध भी कर रहे है। इसी बीच फिल्म ने 200 करोड़ का आंकडा पार कर लिया है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म लगातार कमाई कर रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि द कश्मीर फाइल्स ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। इसने फिल्म सूर्यवंशी के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर लिया है। ये पैनडेमिक एरा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 19।15 करोड़ , शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़ , बुधवार को 10.03 करोड़ कमाए।
फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज एक्टर्स अहम रोल में हैं।