डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का पीएम मोदी को थैंक्स

by Priya Pandey
0 comment

इस वक्त हर तरफ विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की ही चर्चा है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाती है। हाल ही रिलीज हुई इस फिल्म का एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर डंका बजना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक संबोधन में फिल्म का जिक्र कर इसका विरोध कर रहे लोगों को दो टूक सुनाई है।

 

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी का यह वीडियो शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- धन्यवाद @PMOIndia @narendramodi दुश्मन और सच पर इतना तगड़ा बहस करने के लिए। नया भारत उभर रहा है। विवेक ने पीएम मोदी के उस वीड‍ियो को शेयर किया जिसमें उन्होंने द कश्मीर फाइल्स पर बात की है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बोलबाला

छोटे बजट की ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने चौथे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया था। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में होगी।

About Post Author