लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। मोदी के साथ उनकी नई कैबिनेट के मंत्री भी शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण पर हर किसी की नए मंत्रिमंडल पर नजर बनी हुई है। कौन-कौन से सांसद मंत्री पद की शपथ लेगा, इसको लेकर लगातार अटकलें चल रही हैं।इस बीच मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की सूची भी सामने आ गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, बंदी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू केंद्रीय मंत्रिपरिषद में नए चेहरों में शामिल हो सकते हैं, जो नरेंद्र मोदी के साथ शपथ लेंगे।
सूत्रों ने बताया कि अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया जैसे वरिष्ठ पार्टी नेताओं को नई सरकार में शामिल होना तय माना जा रहा है। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश से सांसद जितिन प्रसाद और महाराष्ट्र से रक्षा खडसे के भी नई सरकार का हिस्सा बनने की संभावना है। खडसे ने मीडिया से पुष्टि की कि उन्हें सरकार का हिस्सा बनने के लिए फोन आया है। इनमें से कई नेताओं ने तो मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। एक सूत्र ने बताया कि निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल और किरेन रिजिजू भी शपथ लेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार कोटे से 8 सांसद मंत्री बनेंगी और वहीं यूपी के कोटे से 9 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में यूपी से जिन चेहरों की दावेदारी है। उनमें राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, पंकज चौधरी, बीएल वर्मा, हरदीप सिंह पुरी, कमलेश पासवान और एसपी सिंह बघेल को मौका दिया है। हालांकि अभी केवल अटकलों का दौर चल रहा है। मोदी सरकार के नए कैबिनेट को लेकर शपथ ग्रहण के बाद ही तस्वीरें साफ हो पाएंगी। बिहार से ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी मंत्री पद की शपथ लेंगे। जदयू के कोटे से 2 मंत्री शपथ लेंगे।