फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का जलवा बरकरार, फिल्म 1100 करोड़ क्लब में शामिल

by Priya Pandey
0 comment

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज को महीनाभर पूरा होने वाला है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी भी मजबूती से डटी है। इस फिल्म की रिलीज के बाद बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इसकी कमाई पर डाका नहीं डाल पाईं। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का हल्ला विदेशों तक है। देश से बाहर भी इसकी धुआंधार कमाई जारी है।नाग अश्विन के निर्देशन में बनी यह मेगा बजट फिल्म है। इसे करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। 27 जून 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 95.3 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली। मूल रूप से साउथ सिनेमा की यह फिल्म हिंदी भाषी इलाकों में भी छाई हुई है। इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया। ओपनिंग डे पर हिंदी में फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये कमाए थे।

देश ही नहीं, विदेशों में भी ‘कल्कि’ छाई हुई है। निर्माताओं ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। आज गुरुवार को एक्स हैंडल से जानकारी साझा की गई है। इसके मुताबिक फिल्म 1100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। यह फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है। उम्मीद जताई जा रही है कि पांचवे हफ्ते में प्रवेश करने को तैयार यह फिल्म अभी अपनी पकड़ बरकरार रखने वाली है।

भारत में कमाई की बात करें तो पहले ही हफ्ते में इस फिल्म ने 414.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला। फिर दूसरे हफ्ते की कमाई 128.5 करोड़ रुपये रही। तीसरे हफ्ते में 56.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया। सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 622.66 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

आने वाले सप्ताह में कोई ऐसी बड़ी हिंदी फिल्म तो रिलीज की कतार में नहीं है, जो ‘कल्कि’ के कलेक्शन पर असर डाले, लेकिन अमेरिकी फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ जरूर इसका रास्ता रोक सकती है। ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म का निर्माण साउथ सिनेमा के लोकप्रिय निर्माता अश्विन दत्त और उनकी बेटियों व निर्माता प्रियंका दत्त, स्वप्ना दत्त ने मिलकर किया है। ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद इसके सीक्वल का एलान भी हो चुका है।

About Post Author