सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने गुजरात से दबोचा

by Priya Pandey
0 comment

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार धमकी देने वाला शख्स मानसिक रोगी है और उसे पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने संदेश भेजने वाले शख्स को वडोदरा से खोज निकाला है।पुलिस ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने सोमवार को 26 वर्षीय मयंक पांड्या को पकड़ लिया और उसे नोटिस जारी कर कहा कि जब भी जरूरत हो, वह उनके सामने पेश हो। रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में सामने आया है कि मैसेज भेजने वाले शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार का दावा है कि उसका ट्रीटमेंट करवाया जा रहा है। इस तथ्य को जानने के लिए पुलिस जांच जारी है।

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स की पहचान वडोदरा के पास स्थित एक गांव में रहने वाले 26 साल के लड़के के रूप में हुई है। शुरुआत में पुलिस ने समन भेजकर 2-3 दिनों में पेश होने के आदेश दिए थे। हालांकि, मामले की संजीदगी समझते हुए सोमवार को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उसके लड़के का नाम सामने नहीं आया है। बता दें की 14 अप्रैल को उसने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वॉट्सएप नंबर पर मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे।

 

About Post Author