जब से ये कोरोना नाम की वैश्विक महामारी प्रारंभ हुई है तब ही से बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया एवं उनकी कक्षाएं घर बैठे ही संचालित होने लगीं किन्तु स्कूलों ने अपनी फीस में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं करी। अभिभावकों एवम अनेक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री, स्थानीय प्रशासन एवम स्कूल प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने की चेष्टा की कि इस महामारी की वजह से तमाम लोगों का रोजगार छिन गया एवम तमाम लोगों की मासिक आमदनी कम हो गयी अतएव उनपर स्कूलों द्वारा सम्पूर्ण फीस का भार न डाला जाय किन्तु अभिभावकों की इस बात की कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। अब सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्कूल की अमानवीयता और मनमानी की हद तो तब हो गयी जब उन्होंने फीस न जमा कर पाने वाले निर्दोष बच्चों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम देने से भी इनकार कर दिया।
गौतम बुध नगर पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक श्री मनोज कटारिया जी ने बताया कि उन्होंने अन्य पदाधिकारियों के साथ हाल ही में जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर इस गंभीर मुद्दे को उठाया जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया की 31 मार्च 2021 तक सभी बच्चों के वार्षिक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे|
जीपीडब्ल्यूएस के अध्यक्ष श्री कपिल शर्मा जी ने कहा कि आने वाले दिनों में वह नोएडा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष श्री पंकज सिंह जी से मुलाकात करेंगे और स्कूलों की फीस को ऑनलाइन शिक्षा के अनुसार पुनर्गठन करने की मांग रखेंगे|
More Stories
गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए अच्छी खबर, जिले में आज 80 हजार कोरोना वैक्सीन आई
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना आए ग्रेटर नोएडा, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान का जायजा लिया
वर्क फ्रॉम होम कल्चर के बढ़ने से बढ़े रीढ़ की हड्डियों में दिक्क्त के मामले, क्या है उपाय?
गौतम बुद्ध नगर जिला जेल में महिला होमगार्ड के पास मिला मोबाइल, कैदी का …
बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों पर चला पुलिस का डंडा, 6006 लोगों से