गौतम बुद्ध नगर में दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन का ट्रैक यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर बिछेगा, प्राधिकरण ने फ्री में दी जमीन

by admin
0 comment

दिल्ली से वाराणसी तक जाने वाली बुलेट ट्रेन का निर्माण अब जल्द शुरू होने जा रहा है। बुधवार को बुलेट ट्रेन को लेकर नियाल और हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक हुई है। इस बैठक में गौतम बुद्ध नगर के लिए सबसे बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा से निकलते हुए वाराणसी तक जाने वाली बुलेट ट्रेन का ट्रैक यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर बिछेगा।

बुधवार को नियाल और बुलेट ट्रेन यानी हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस उच्च स्तरीय मीटिंग में इस बात पर मुहर लग गई है कि यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर बुलेट ट्रेन का ट्रैक बिछेगा। इसके लिए यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बुलेट ट्रेन के ट्रेक निर्माण के लिए फ्री में जमीन दी है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि, दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक बुलेट ट्रेन का ट्रैक का निर्माण अगस्त में शुरू हो सकता है। बुलेट ट्रेन ट्रैक का निर्माण तीन चरणों में होगा। जिसमें से पहला चरण अगस्त में शुरू हो सकता है। उन्होंने बताया कि 1.21 लाख करोड़ रुपए की यह परियोजना है।

हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट

दिल्ली से वाराणसी तक बुलेट ट्रेन यानी कि हाई स्पीड रेल का निर्माण होगा। दिल्ली से वाराणसी के बीच 816 किमी रूट पर बुलेट ट्रेन चलेगी। यह दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर नोएडा सेक्टर-148 के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिर मथुरा, आगरा, इटावा, लखनऊ, रायबरेली, प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक का सफर तय करेगी। इस ट्रैक पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार लगभग 320 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी

About Post Author