नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह में मुइज्‍जू समेत ये विदेशी नेता बने मेहमान, यहां देखें मेहमानों की लिस्ट

by Priya Pandey
0 comment

नरेंद्र दामोदर मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस खास शपथ ग्रहण समारोह में न केवल देश के जाने-माने नेता बल्कि भारत के पड़ोसी देशों के कई नेताओं का भी आगमन होगा। भारत ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इन 7 देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में हसीना और अफीफ के अलावा समारोह में भाग लेने वाले अन्य नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं।

बता दें कि यह समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार, कई नेताओं ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और सेशेल्स के उप-राष्ट्रपति, अहमद अफीफ शनिवार (8 जून को) को ही दिल्ली पहुंच गए थे।

About Post Author