50 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक 170 से ज्यादा विमानों को धमकियां

by Priya Pandey
0 comment

विमानन कंपनियों को लगातार फ्लाइट्स में बम की धमकियां मिल रही हैं। लगभग एक हफ्ते से धमकियों को ये सिलसिला जारी है। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी से जुड़े संदेश मंगलवार को भी परेशानी का कारण बने रहे। ईमेल व एक्स पर पोस्ट के माध्यम से मिली धमकियों का असर घरेलू व विदेशी सहित 51 उड़ानों पर पड़ा।जिन उड़ानों को धमकियां मिलीं, उनमें से कुछ को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि अन्य की लैंडिंग के बाद आईसोलेशन-बे में ले जाकर सघन तलाशी ली गई। छानबीन के बाद इन्हें फर्जी कॉल करार दिया गया। भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित करीब 50 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में मंगलवार को बम होने की धमकी मिली है। इसी के साथ सोमवार रात से अब तक 80 उड़ानों को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को एअर इंडिया व इंडिगो की 13-13 उड़ानों, अकासा की 12 व विस्तारा की 11 उड़ानों समेत 50 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की धमकी मिली।

धमकियां एक्स व ईमेल के माध्यम से दी गईं। आरोपित जिन अकाउंट से धमकी भरे संदेश प्रेषित करते हैं, उन अकाउंट को तत्काल डिलीट भी कर देते हैं। बता दें की पिछले एक सप्ताह में 170 से अधिक उड़ानों को बम की धमकियां मिली हैं।

About Post Author