देश भर में 30 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

by Priya Pandey
0 comment

कई दिनों से एयरलाइन कंपनियों के विमानों में बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शनिवार को विस्तारा, एयर इंडिया और इंडिगो समेत कई भारतीय एयरलाइनों की 30 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं इस हफ्ते अब तक भारतीय एयरलाइनों की कम से कम 70 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है और उनमें से अधिकांश फर्जी साबित हुईं। एक फ्लाइट के शौचालय में एक नोट मिला, जिसमें फ्लाइट में बम होने की बात लिखी हुई थी। इस हफ्ते अब तक भारतीय विमानन कंपनियों की कम से कम 70 उड़ानों में बम होने की धमकी मिली है। हालांकि, ये सभी धमकियां बाद में अफवाह निकलीं।

नागर विमानन मंत्रालय विमानों में बम होने की धमकी की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने और दोषियों को ‘नो फ्लाई’ सूची में शामिल करने की योजना बना रहा है। DGCA नियमों में संशोधन करने पर विचार कर रहा है ताकि एयरलाइनों को बम की धमकी देने वाली घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उधर हवाई यात्रा करने वाले अधिकांश लोगों का कहना है कि सरकार को इस मामले में सख्ती से पेश आने और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रावधान करना चाहिए। वहीं भारतीय एयरलाइंस कंपनियों को भी इन घटनाओं की वजह से करोड़ों का चूना लग रहा है।

About Post Author