सांसद पप्‍पू यादव को धमकी देने वाला अरेस्‍ट, मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त 

by Priya Pandey
0 comment

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि महेश पांडेय नाम के एक शक्श को गिरफ्तार किया है। दिल्ली से पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म काबूल कर लिया है और वह दिल्ली का ही रहने वाला है। आरोपी गृह मंत्रालय की कैंटीन में भी काम कर चुका है।पूर्णिया एसपी ने बताया कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है। वह पहले भी कुछ बड़े नेताओं के यहां काम कर चुका है। महेश ने यूएई में रहने वाले अपनी साली की सिम से सांसद को धमकी देने की साजिश रची। एसपी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होंगे। उन्होंने कहा कि महेश पांडेय की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है।

मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त 

पुलिस ने कहा कि पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। पुलिस ने वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया, जिसका इस्तेमाल  सांसद को जान से मारने की धमकी देने के लिए किया था।

पप्पू यादव को हाल में ही मिली थी धमकी

28 अक्टूबर को सांसद पप्पू यादव ने दावा किया कि था गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने एक्स पर कहा था कि अगर कानून अनुमति देता तो वह बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे। इसके बाद उन्हें फोन पर धमकियां मिलने लगी। इस संबंध में उन्होंने केस भी दर्ज कराया था।

About Post Author