नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, तमिलनाडु में दर्ज था मुकदमा

by Priya Pandey
0 comment

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग पहले बेरोजगार लोगों का डाटा निकालते थे फिर फोन कर नौकरी का झांसा देते थे। इसके बाद डाक्यूमेंटेशन पूरा करने और प्रोसेसिंग फीस के रूप में हजारों रुपए ले लेते थे। इसके बाद फोन स्वीचऑफ कर लेते थे। इनके खिलाफ आईटीएक्ट थाना साइबर क्राइम जिला तिरूनेलवेली तमिलनाडू में भी दर्ज है।

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने इनके फोन नंबरों के आधार पर इनको ट्रैक करना शुरू किया। इसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई। बताया गया कि ये लोग दर्जनों युवाओं से ठगी कर चुके है। इनके पास से कब्जे से 02 लैपटॉप, 13 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 01 स्विफ्ट कार एवं संबंधित कागजातों की फोटो कांपी, विभिन्न बैक एकाउंट स्टेटमेंट, ऑफर लेटर , फर्जी दस्वेज कुल 97 वर्क मिले है। बरामद की गई है।

पुलिस ने इनकी पहचान छोटू पुत्र जाटू साहनी निवासी समस्तीपुर बिहार, आकाश पुत्र शिवपाल सिंह निवासी छिबराऊमऊ जिला कन्नौज, प्रवीण अर्नब पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी शाहजहांपुर के रूप में हुई है। बहर हाल तीनों नोएडा में रह रहे थे। इन तीनों को केंद्रीय विहार गोल चक्कर के पास सेक्टर-50 से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है साथ ही इनके द्वारा जिन लोगों को ठगा गया है उनसे संपर्क किया जा रहा है। यही नहीं साइबर सेल के जरिए पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन लोगों को डाटा कहा से मिला है।

About Post Author