नोएडा में स्कॉर्पियो का स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक की ओर से टीम का गठन किया गया। आईटीएमएस की जरिए गाड़ी की फोटो व वीडियो लिए गए। इसके बाद कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही स्कार्पियो को सील कर दिया गया है।ट्रैफिक पुलिस ने खतरनाक तरह से गाड़ी चलाने के मामले में 25 हजार 500 रुपए का चालान किया। इसके अलावा फेज-1 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं गाड़ी चालक के ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर DL11CC8700 की आरसी के निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ को भेज दी गई है। इसके साथ वाहन चलाते समय गाड़ी में मौजूद अन्य दो के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए चालान किया गया।
जिन लोगों को पुलिस ने स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया। उनकी पहचान अंशुल पुत्र मनोज निवासी बुहापुर थाना कौशांबी, गाजियाबाद (गाडी स्वामी का रिश्तेदार), तुषार पुत्र देवेंद्र निवासी बुहापुर थाना कौशांबी, गाजियाबाद व हिमांशु पुत्र मनोज निवासी न्यू अशोक नगर, दिल्ली हुई है। बता दे ये लोग राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल की सामने वाली सड़क पर जिगजेग ड्राइविंग कर रहे थे। इस रोड पर रोजाना लाखों की संख्या में वाहन निकलते है। ऐसे में जरा सी गलती पर बड़ा हादसा हो सकता था।