ग्रेटर नोएडा में तीन अज्ञात बदमाशों ने कैब लूटा, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन

by Priya Pandey
0 comment

ग्रेटर नोएडा में तीन अज्ञात बदमाशों ने कैब को लूटने की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। बदमाश ने पेशाब करने के बहाने कैब को रुकवा कर ड्राइवर के साथ मारपीट कर कैब लूटकर फरार हो गए। कासना पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।दरअसल, रविवार रात लगभग 1:30 बजे बीटा 2 थाना क्षेत्र के ग्रैंड हेरीटेज होटल के पास खड़ी एक नई स्विफ्ट डिजायर कैब के पास तीन अज्ञात युवक पहुंचे। तीनों के द्वारा ड्राइवर से कैब बुकिंग के लिए बातचीत की गई। इसी बीच तीनों बदमाशों ने ड्राइवर से ही कैब में सीएनजी टैंक भी फुल करवा लिया। काफी देर ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर घूमने के बाद बदमाशों ने कासना थाना क्षेत्र के भाटी गोल चक्कर के नजदीक पहुंच टॉयलेट करने के बहाने कैब को रुकवाया। टॉयलेट कर वापस बैठते ही बदमाशों ने ड्राइवर के गले में कपड़े का फंदा डाल सीट से खींच कर लात घूंसो की बारिश कर दी। ड्राइवर मारपीट से अपने आप को बचाने के लिए कैब से बाहर निकला तो लुटेरे बदमाश ड्राइवर का मोबाइल व कैब लेकर फरार हो गए।

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मूल रूप से मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला इरफान ओला कैब चलाता है। बीती रात वह कुछ सवारियों को डेल्टा सेक्टर स्थित एक होटल में छोड़ने आया था। सवारियों को छोड़ने के बाद वह डेल्टा चौराहे पर पहुंचा। वहां तीन व्यक्तियों ने उसे रोक लिया। इरफान के मुताबिक तीनों ने ऑफलाइन 500 रुपये में उसकी कैब बुक कर ली। इसके बाद वे उससे दोस्ताना व्यवहार बना लिये और उसे इधर-उधर घुमाते रहे।

नोएडा मीडिया सेल की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कैब लूट की घटना के संबंध में थाना कासना पुलिस द्वारा 13 मार्च को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

About Post Author