सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर पड़ी फीकी, इतने दिन में इतने की कमाई

by Priya Pandey
0 comment

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने शुरुआती हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। इसके दमदार एक्शन सीन्स, कटरीना कैफ के टॉवल फाइटिंग सीन और इमरान हाशमी के ग्रे शेड कैरेक्टर को काफी पसन्द किया गया। शुरुआत में बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ने वाली इस फिल्म की कमाई पिछले कुछ दिनों से धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।फिल्म ने बुधवार को 5.28 करोड़ की कमाई की। मंगलवार को मूवी ने 6.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, इसके पहले हर दिन फिल्म का कलेक्शन गिरता चला गया। टाइगर 3 ने पहले हफ्ते 187.65 करोड़ की टोटल कमाई की। दूसरे हफ्ते की शुरुआत से हर दिन मूवी के डोमेस्टिक बिजनेस में गिरावट देखी गई।

  • पहला दिन- 44.5 करोड़
  • दूसरा दिन- 59.25 करोड़
  • तीसरा दिन-44.3 करोड़
  • चौथा दिन-21.1 करोड़
  • पांचवां दिन-18.5 करोड़
  • छठा दिन-13.25 करोड़
  • सातवां दिन-18.5 करोड़
  • आठवां दिन-10.5 करोड़
  • नौवां दिन-7.35 करोड़
  • दसवां दिन-6.7 करोड़

About Post Author