भारत का सबसे बड़ा मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) प्रमोशन, मैट्रिक्स फाइट नाइट 12 जुलाई को नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगा। मार्शल आर्ट के प्रशंसकों को रोमांचक एमएमए एक्शन और तीव्र लड़ाई देखने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के स्टार टाइगर श्रॉफ की उपस्थिति होगी। गुरुवार को टाइगर की मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ ने इंडोर स्टेडियम में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आयशा श्रॉफ ने इंडोर स्टेडियम की सराहना की है। उनके दौरे के दौरान उन्होंने इंडोर स्टेडियम के प्रभारी अमित सिंह से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।इवेंट की मुख्य फाइट भारत के स्तर फाइटर अंगद बिष्ट और ब्राजील के ह्यूगो पाइवा के बीच होगी, जिसके विजेता को एमएफएन चैंपियन का खिताब प्राप्त होगा। बिष्ट ने 10 नवंबर 2022 को एमएफएन में फ्लाईवेट खिताब के लिए मिस्र के मोहम्मद गमाल को हराया।