BBC के दफ्तर पर आईटी रेड का आज तीसरा दिन

by Priya Pandey
0 comment

BBC के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर आयकर विभाग का लगातार तीसरे दिन भी रेड जारी है। अधिकारियों ने रेड के दौरान चुनिंदा कर्मचारियों से वित्तीय डेटा इकट्ठा किया और इलेक्ट्रॉनिक और पेपर डेटा की कॉपियां बनाईं। केजी मार्ग स्थित एचटी भवन और मुंबई के सांताक्रूज ईस्ट में सीएसटी रोड स्थित विंडसर भवन में बने बीबीसी कार्यालयों पर आईटी ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सर्वे शुरू किया था। इस तरह कार्रवाई को तीन दिन से ज्यादा हो चुके हैं। अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि सर्वे कुछ और देर तक जारी रहेगा।आईटी अधिकारियों ने बताया कि सर्वे टीम बीबीसी से वित्तीय लेन-देन, कंपनी संरचना और कंपनी के बारे में अन्य विवरण को लेकर जवाब मांग रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से डेटा की कॉपी भी की जा रही है। बता दें कि आईटी ने भारत में बीबीसी के खिलाफ बार-बार आयकर नियमों को तोड़ने और कर चोरी की जांच के तहत यह कार्रवाई शुरू की थी। भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूर्व में बीबीसी ने टांसफर प्राइसिंग को लेकर कोई विश्वसनीय जवाब नहीं दिया था।

About Post Author