बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने महिला 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन का हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस जीत के साथ भारत ने एक और मेडल पक्का कर लिया है बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहला मुकाबला 3-2 से और दूसरा राउंड 5-0 स जीतकर जजों के दिल जीत लिया। भारत की लवलीना बोरगोहेन पहला राउंड छोड़ बाकी दोनों राउंड में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन पर भारी रहीं। तीसरे राउंड में 4 जजों ने लवलिना को बेहतर बताया। इस तरह लवलिना ने 4-1 से मुकाबला जीता। बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में पहुंचते ही मेडल पक्का हो जाता है। लवलिना का सेमीफाइनल मुकाबला 2019 की वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की एना लाइसेंको से होगा।
मेडल जीतने वाली दूसरी महिला मुक्केबाज
लवलिना ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की सिर्फ दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं। उनसे पहले एमसी मेरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता
था। पुरुष-महिला मिलाकर लवलिना बॉक्सिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। पुरुषों में विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता था।