Tokyo Olympic Live : जापान की अकाने यामागुची को हराकर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंची

by motherland
0 comment

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को क्वार्टर फाइनल का मुकाबला में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

जापान की अकाने यामागुची ने पीवी सिंधु को कड़ी टक्कर दी लेकिन पहला जीतने में असफल रही और पहला सेट 13-11 से हार गई। एक दो रैलियों को छोड़कर यामागुची मुश्किल में दिखी वहीं सिंधु रैलियों में अपना समय लेते हुए पहला सेट अपने नाम किया।

वहीं दूसरे गेम में सिंधु दूसरे गेम में भी आगे चल रही थी इंटरवल तक उन्होंने 11-6 की बढ़त बना ली थी लेकिन अकाने यामागुची ने शानदार वापसी कर गेम 16-16 से बराबर पर ला दिया लेकिन आखिर में सेट जीतने में कामयाब नहीं रही और पीवी सिंधु से 20-22 हार गईं।

बेहद कड़े मुक़ाबले में भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।

बैडमिंटन फैन्स जैसा मैच चाह रहे थे वैसा ही देखने को मिल रहा था क्योंकि सिंधु और यामागुची के बीच जोरदार टक्कर चली। दोनों के बीच लंबी रैलियां हुई और पीवी सिंधु ने यामागुची को थकाने की पूरी कोशिश की। यह कांटे का मुकाबला 56 मिनट तक चला.

 

About Post Author