बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। इस जीत के साथ ही पीवी सिंधु नॉकआउट राउंड में पहुंच गईं हैं।
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने दूसरे मैच में हांगकांग की यी गेन चियुंग को 21-9, 21-16 से दोनों सेटों में हराकर भारत के लिए मेडल की आस को जिंदा रखा है।
हांगकांग खिलाड़ी ने दी कड़ी टक्कर
हांगकांग की यी गेन चियुंग पहला गेम 21-9 से हारने के बाद हॉ़ग दूसरे गेम में वापसी की और 6-2 से पीछे रहने के बाद खेल को सुधारते हुए समान स्तर पर लाने में सफल रही और फिर एक अंक की बढ़त ले ली जिसके बाद दोनों के बीच 9-9 की बराबरी हुई और एक करीबी संघर्ष देखा गया।
पीवी सिंधु की शानदार वापसी
यी गेन चियुंग दूसरे गेम में सिंधु पर हावी दिख रही थी और स्कोर 10-11 तक पहुंच गया था लेकिन इसके बाद पीवी सिंधु ने शानदार वापसी की और आखिर में जीत हासिल करने में सफल रहीं और आखिर में मुक़ाबला 21-16 से जीता और लगातार दोनों सेट जीतने के साथ ही सिंधु ने यह मैच भी जीत लिया।