Tokyo Olympic Live : भारत दो मेडल के करीब, बॉक्सर पूजा रानी और तीरंदाज दीपिका कुमारी अगले दौर में

by MotherlandPost Desk
0 comment

बॉक्सर पूजा रानी ने महिला 75 किग्रा वर्ग (अंतिम 16 वर्ग ) के मुकाबले में अल्जीरिया की इचराक चैब को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Credit India.com

बॉक्सिंग में भारत की बॉक्सर पूजा रानी ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में अलजेरिया की बॉक्सर इचराक चैब को राउंड ऑफ 16 के मैच में 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।

विरोधी का किया सूपड़ा साफ

भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने एक और पशानदार प्रदर्शन करते हुए अल्जीरिया की इचराक चैब के खिलाफ अपने सभी अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पहले और दूसरे राउंड 5-0 से जीती।

दीपिका भी पहुंची अंतिम आठ में

दीपिका कुमारी अंतिम 16 के मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज को हर दिया और अंतिम आठ में जगह बना ली है।

पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी

पहला सेट दीपिका कुमारी को पहले सेट में हार मिली थी। दीपिका ने पहले सेट में 25 का स्कोर किया लेकिन फर्नांडेज ने 26 का स्कोर किया वहीं दूसरे सेट में दीपिका ने 28 और  फर्नांडेज ने 25 का स्कोर किया और ये सेट दीपिका के नाम रहा। तीसरे सेट भी दीपिका के नाम रहा और उन्होंने 27 का स्कोर किया तो फर्नांडेज 25 का स्कोर ही कर पाईं।

पांच सेट तक चले इस मुकाबले में दीपिका कुमारी ने जेनिफर फर्नाडेज को 6-4 से हराकर टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के करीब पहुंच गई हैं। उन्होंने अंतिम 8 में जगह बना ली।

About Post Author