टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन के तीसरे दौर में चीन के चैंपियन खिलाड़ी लोंग मा ने भारत के अचंता शरत कमल को 4-1 से हराया।
पुरुष एकल के तीसरे दौर के मुक़ाबले में शरत कमल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला सेट 7-11 से हारे। इस गेम में चीनी खिलाड़ी शरथ कमल पर हावी रहे।
लेकिन दूसरे गेम में शरत कमल ने शानदार वापसी की और अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए दूसरा गेम 11-8 से जीत लिया और कमल और लोंग खिलाड़ी एक-एक गेम जीतकर बराबर कर लिया।
चीनी चैंपियन ने वापसी का मौका ही नहीं दिया
लोंग ने तीसरा गेम 13-11 से जीत लेकिन इस गेम को जीतने के लिए उनको कड़ा संघर्ष करना पड़ा। चीनी चैंपियन ने तीसरा सेट जीतने के बाद शरत कमल को मौका नहीं दिया और दबाव बनाते हुए आखिरी सेट में हराकर कमल को बाहर का रास्ता दिखाया।
46 मिनट चले इस मुक़ाबले में चीन के मा लोंग ने कमल को 4-1 से हराया। कमल सिर्फ दूसरा गेम जीतने में सफल रहे। वह 11-8 से ये गेम जीते।मा लोंग ने पहला, तीसरा, चौथा और पांचवां गेम अपने नाम किया। उन्होंने ये गेम 11-7, 13-11, 11-4 और 11-4 से जीता।
टेबल टेनिस में भारत की चुनौती खत्म
शरत और मनिका बत्रा मिश्रित युगल में पहले ही बाहर हो गये थे। मनिका भी महिला एकल में तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी। जी साथियान और सुतिर्था मुखर्जी भी अपने एकल मैचों में शुरू में ही हार गये थे।