Tokyo Olympic Live : पीवी सिंधू का शानदार आगाज, बैडमिंटन सिंगल्स में इजरायल की केसिया पोलिकारपोवा को हराया

by MotherlandPost Desk
0 comment

भारत की बैडमिन्टन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में जीत से आगाज किया है। उन्होंने इजरायल की के. पोलिकारपोवा को शिकस्त दी।

पीवी सिंधु ने ये मुकाबला 28 मिनट में ही अपने नाम किया उन्होंने इज़राइल की पोलिकारपोवा को 21-7 और 21-10 से हराया। सिंधु शानदार फॉर्म में दिखी और उन्होंने पोलिकारपोवा पर बढ़त बनाने का मौका ही नहीं दिया। सिंधु ने महज 13 मिनट में पहला गेम और दूसरा गेम महज 16 मिनट में जीता।

बता दें बैडमिंटन के इस सिंगल्स मुकाबले में सिंधु ग्रुप J में हैं और उन्हें राउंड ऑफ 16 में जाने के लिए उन्हें अपने ग्रुप में टॉप करना होगा। सिंधु का अगला मुकाबला हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी से होगा।

दरअसल वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक के लिए आसानी से क्वालिफाई कर लिया, क्योंकि वह बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल थीं। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का ये दूसरा ओलंपिक है।

About Post Author