सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है।
टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय शूटर सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। सौरभ 6 सीरीज के क्वालिफाइंग राउंड में 600 में से 586 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे। वहीं भारतीय शूटर अभिषेक क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए। वे 575 अंक हासिल कर 17वें स्थान पर रहे। क्वालिफाइंग में टॉप-8 स्थान पर रहने वाले शूटर को फाइनल में जगह मिलती है।
सौरभ चौधरी ने पहली सीरीज में 95, दूसरी सीरीज में 98, तीसरी में 98, चौथी में 100, पांचवीं में 98 और छठी सीरीज में 97 अंक हासिल किए।
दीपिका प्रवीण की जोड़ी पहुँची क्वार्टर फाइनल में
दीपिका और प्रवीण की जोड़ी तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट के
प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी चाइपे की जोड़ी को हरा दिया है। क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना कोरियाई जोड़ी से होगा।
भारतीय जोड़ी मैच का पहला सेट 35-36 से हार गई। दूसरा सेट 38-38 से बराबरी पर रहा लेकिन दो सेट के बाद ताइपे की जोड़ी 2-1 से आगे हो गई थी। बता दें तीरंदाजी में एक सेट जीतने पर 2 पॉइंट मिलते हैं। वहीं, बराबरी पर 1 पॉइंट मिलता है।
तीसरे और चौथे सेट ने पलटा मैच
तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने 40-35 से जीत हासिल कर मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। चौथे सेट में भारतीय जोड़ी एक समय 17-19 से पीछे थी। इसके बाद दीपिका और प्रवीण दोनों ने परफेक्ट 10 का स्कोर हासिल कर भारत को 37 पर पहुंचा दिया। ताइपे के तीरंदाज आखिरी दो तीर से 17 अंक ही हासिल कर सके। इस तरह भारतीय जोड़ी ने यह सेट 37-36 से जीता और मैच 5-3 से अपने नाम कर लिया।