Tokyo Olympic 2020 : तीरंदाज अतनु दास जापान के ताकाहारू फुरुकावा से हारे

by motherland
0 comment

भारत का तीरंदाज में मेडल जीतने का सपना टूट गया क्योंकि अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल मैच हारकर बाहर हो गए।

जापान के ताकाहारू फुरुकावा ने भारत के अतुन दास को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ये मुकाबला शूट ऑफ में पहुंचा लेकिन अतुन दास नहीं जीत सके।

शुरुआत खराब रही भारतीय तीरंदाज की

अतनु दास की पहले सेट में शुरुआत अच्छी नहीं रही उन्होंने इस सेट में कुल 25 का स्कोर किया वहीं ताकाहारू फुरुकावा का स्कोर 27 का रहा और जापान के खिलाड़ी को पहले सेट मव जीत मिली। बता दें इस सेट में दोनों ही तीरंदाजों का एक भी निशाना 10 पर नहीं लगा।

अतुन दास की दूसरे सेट में शुरुआत अच्छी रही लेकिन ताकाहारू ने कड़ी टक्कर दी और दोनों के बीच दूसरा सेट बराबर रहा। दोनों ने 28-28 का स्कोर किया।

अतुन दास ने तीसर सेट जीत कर सेट पॉइंट्स बराबर ल दिया इस सेट में अतुन दास ने ताकाहारू 28-27 से हराया लेकिन चौथा सेट बराबरी पर छूटा। आखिरी सेट शूट ऑफ तक गया जिसमें जापान की ताकाहारू ने बाजी मारी और भारत के अतुन दास को 6-4 से हरा दिया।

इस हार के साथ तीरंदाज में मेडल जीतने का सपना टूट गया है। अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच हारकर बाहर हो गए हैं।

About Post Author