टोक्यो ओलंपिक में खेले गए बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने भारत की पीवी सिंधु को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पीवी सिंधु के पास अब गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने का मौका निकल गया लेकिन ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने का शानदार अवसर है। अब सिंधु अब कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी और उनका सामना चीन की हे बिंग जिओ से होगा।
बढ़त लेने के बाद हारी पीवी सिंधु
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु महिला एकल का सेमीफाइनल में कड़ा मुकाबला रहा। पहले गेम में सिंधु ने बढ़त बनाई और 12-10 से आगे चल रही थी लेकिन लेकिन यू जिंग ने शानदार वापसी की और पहला गेम उन्होंने 21-18 से अपने नाम किया।
चीनी ताइपे की यू जिंग सिंधु पर रही हावी
पहले गेम में मिली हार का दबाव सिंधु के खेल पर दिख रहा और वो शुरुआत से ही पीछे रहीं। दवह दूसरे गेम में 7-11 से पीछे होने के बाद वापसी का मौका था लेकिन
चीनी ताइपे की यू जिंग ने सिंधु को मौका ही नहीं दिया और दूसरा सेट 21-11 से जीत लिया। पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर हो गई। उन्हें चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने सीधे गेम में 21-18, 21-12 से हराया। अब सिंधु अब कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी और उनका सामना चीन की हे बिंग जिओ से होगा।