भारत के रेसलर दीपक पूनिया (86 किलोग्राम वर्ग) के क्वार्टर फाइनल मैच में चीन के जुशेन लिन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
वहीं, भारत के रेसलर रवि कुमार ने भी बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। दोनों भारतीय पहलवान मेडल से एक जीत दूर हैं। दीपक ने आखिरी सेकंड में दांव लगाकर दो अंक जुटाए औ4 जीत हासिल की। दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा।
पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग मुक़ाबले में रवि कुमार ने बुल्गारिया के जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से हराया तो वहीं दीपक पूनिया ने चीन के जुशेन लिन को 6-3 से हराया।