Tokyo Olympic 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिया क्वालीफाई, ग्रुप में रहे पहले स्थान पर

by MotherlandPost Desk
0 comment

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक प्रतियोगिता के ग्रुप-ए क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।

Credit Hindustan Times

बुधवार को टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक ग्रुप ए क्वालिफिकेशन में भारत के नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में भाले को 86.65 मीटर की दूरी तक फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। नीरज ने अपने इस प्रदर्शन से भारत के लिए मेडल की उम्मीद जगा दी है।

बता दें ओलंपिक के इतिहास में अब तक कोई भी भारतीय एथलीट ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में मेडल नहीं जीत सका है। टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस सूखे को खत्म कर सकते हैं।

टोक्यो में कैसे किया था क्वालीफाई

पिछले साल साउथ अफ्रीका में आयोजित हुए सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के जरिए नीरज चोपड़ा ओलंपिक का टिकट हासिल किया था। उन्होंने 87.86 मीटर जैवलिन थ्रो कर 85 मीटर के अनिवार्य क्वालिफिकेशन मार्क को पार कर यह उपलब्धि हासिल की थी।

U-20 विश्वचैंपियन हैं नीरज चोपड़ा

हरियाणा के पानीपत में जन्मे नीरज विश्व स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट हैं। 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ U-20 विश्व चैम्पियनशिप में 86.48 मीटर के जूनियर रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी।

नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में 82.23 मीटर के थ्रो में गोल्ड मेडल, 2017 के ऐशियाई एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में नीरज ने 85.23 मीटर तक जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल और फिर 2018 के एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह गोल्ड मेडल हासिल करने में सफल रहे।

About Post Author