ब्रॉन्ज मेडल के लिए बैडमिंटन मुक़ाबले में पीवी सिंधु चीन की बिंगजियाओ को हराकर भारत को दूसरा मेडल दिलाया।
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु ने चीन की बिंगजियाओ को 21-13 और 21-15 से हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया।
ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला
पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया। सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है। पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं। बता दें पुरुषों में पहलवान सुशील कुमार (कांस्य- बीजिंग 2008, रजत- लंदन 2012) ने यह कारनामा किया था।
पीवी सिंधु ने की शानदार शुरुआत
पीवी सिंधु ने अच्छी शुरुआत रही और पहले गेम में वह 4-0 से आगे चली। उसके बाद चीन की बिंगजियाओ
ने शानदार वापसी और 6-6 की बराबरी कर ली थी लेकिन सिंधु ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और चीन की खिलाड़ी को वापसी करने का मौका ही नहीं दिया और पहला सेट 21-13 से जीत लिया। बता दें पहला गेम 23 मिनट तक चला।
बिंगजियाओ ने दी सिंधु को कड़ी टक्कर
पीवी सिंधु दूसरे गेम में भी शुरुआत अच्छी रही उन्होंने बिंगजियाओ पर 5-4 की बढ़त बनाई लेकिन चीनी खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर दी। लगातार कशमकश भरे इस मैच में लोगों की धड़कनें बढ़ जा रही थी क्योंकि कभी सिंधु आगे तो कभी बिंगजियाओ आगे लेकिन पीवी सिन्धु ने हार नहीं मानी और वापसी करते हुए दूसरे गेम में 21-15 से हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया।