Tokyo Olympic 2020 : रेसलर रवि कुमार जीते लेकिन अंशु मलिक को मिली मात

by MotherlandPost Desk
0 comment

पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में रेसलर रवि कुमार ने कोलंबिया के ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

हालांकि, फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से भारत की अंशु मलिक को हार का सामना करना पड़ा।

कोलंबिया खिलाड़ी पर भारी पड़े रवि कुमार

रेसलर रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक रेसलर रवि कुमार दहिया ने अपने पहले मुकाबले को 13-2 से अपने नाम किया है। पहले ही मिनट से दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और दहिया ने दो अंक हासिल किए, लेकिन उरबानो ने रिवर्स टेकडाउन से स्कोर बराबर कर लिया। इसके बाद रवि ने वापसी की और दूसरे पीरियड में कुल 10 अंक बटोरे और गेम को अपने नाम किया।

बता दें रवि कुमार ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतने के बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किए थे उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन और 2017 के एशियाई चैम्पियन जापान के यूकी ताकाहाशी को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

शुरुआत अच्छी नहीं रही अंशु मलिक की

अंशु मलिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दुनिया की नंबर तीन रेसलर इरिना कुराचिकिना ने पहले तीन मिनट के बाद अंशु मलिक पर 4-0 की बढ़त बना ली थी और 4-0 से पिछड़ने के बाद अंशु मलिक वापसी ही नहीं कर पायीं और मुक़ाबला 2-8 से हार गई।

About Post Author