Tokyo Olympic Live : तीरंदाज अतनु दास का अचूक निशाना, ओलंपिक चैंपियन को हराया

by motherland
0 comment

तीरंदाजी में भारत के अतनु दास ने कोरिया के जिन्येक ओह को हराकर अगले राउंड में जगह बना ली है। अतनु दास मेडल के करीब पहुंच चुके हैं।

पहला राउंड हारने के बाद शानदार वापसी

तीरंदाज अतनु दास की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले सेट में हर का सामना करना पड़ा। तीरंदाज अतनु दास पहले सेट में 8, 8, 9 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 25 का रहा वहीं जिन्येक ओह ने 8, 9, 9 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 26 का रहा और जिन्येक 2-0 से आगे हो गए थे।

दूसरे सेट में अतनु दास ने वापसी की और उन्होंने पहले दो तीरों में  9 और 10 पर निशाना लगाया फिर आखिरी निशाना 9 पर लगा, लेकिन कोरियाई तीरंदाज का आखिरी तीर 8 पर लगा और ये सेट 27-27 से बराबर रहा।

मेडल के करीब अतनु दास

तीरंदाज अतनु दास पुरुष तीरंदाजी के अंतिम 8 में जगह बना ली है और टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। अतनु ने 6-5 से ये मैच अपने नाम किया। बता दें ये मुकाबला शूटआउट तक पहुंचा, जिसमें जिन्येक ओह ने 9 और अतनु ने 10 का स्कोर कर जीत हासिल की।

About Post Author