टोक्यो ओलंपिक का शुभारंभ आज से होने जा रहा है। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए ओपेनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने सिर्फ 30 भारतीय एथलीट्स और 6 अधिकारियों को ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने की इजाजत दी है। वहीं जिन खिलाड़ियों का इवेंट ओलंपिक के पहले दिन है उन्हें ओपेनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेने को कहा गया है।
बॉक्सर मेरीकॉम और हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत होंगे ध्वजवाहक
टोक्यो ओलिंपिक में भारत के 124 एथलीट हिस्सा ले रहे
हैंजिनमें 69 पुरुष और 55 महिला एथलीट और बाकी
स्टाफ मेंबर्स होंगे। भारत ने ओपनिंग सेरेमनी के लिए पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और 6 बार की बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियन एमसी मेरीकॉम को ध्वजवाहक
की भूमिका निभाएंगे। बता दें भारतीय एथलीट इस बार 85 मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे।
स्वर्ण विजेता को मिलेंगे 75 लाख रुपये
गुरुवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने घोषणा की कि टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 40 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा प्रत्येक भागीदार राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) को बोनस के तौर पर 25 लाख रुपये देगा।