उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त करने के बाद भाजपा के नेता विधायक दल चुने गए पुष्कर सिंह धामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री धामी कल दोपहर 2:30 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में संपन्न होगा।
धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। शपथ ग्रहण को भव्य स्वरूप देने के साथ ही इसके माध्यम से यह संदेश देने का भी पार्टी प्रयास करेगी कि वह राज्य में विकास की रफ्तार को तेजी से बढ़ाने और जनाकांक्षाओं को पूरा करने के अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं आने देगी।
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेता उपस्थित रहेंगे। देहरादून के परेड मैदान में दोपहर ढाई बजे आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। ऐसे में बुधवार को परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी है।
शपथ ग्रहण समारोह दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी अपने 11 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण कर सकते हैं। मंत्री परिषद में इस बार पिछले मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों की छुट्टी हो सकती है। ऐसे में नए चेहरों को अवसर देने के साथ सरकार में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है।