ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देखें रूट

by Priya Pandey
0 comment

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम से छुटकारा पाने के लिए चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण हो रहा है। इस वजह से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। सूरजपुर से बिसरख होकर चार मूर्ति चौक जाने वाले मेन कैरिज वे को 150 मीटर पहले वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। मेन कैरिज वे के वाहनों को सर्विस रोड से निकाला जा रहा है। इसके लिए सर्विस रोड को चौड़ा किया गया है। पुलिस चौकी के सामने से बायें होकर मेन कैरिज-वे से नोएडा की ओर जा सकते हैं। गौड़ सिटी, एनएच नौ जाने वाले वाहन हरनंदी के आगे जाकर यूटर्न लेते हुए जा सकेंगे।सड़कों पर जाम से निपटने के लिए इटैड़ा गोलचक्कर और एकमूर्ति गोलचक्कर पर यूटर्न बनाकर जाम का समाधान किया गया है। शाहबेरी रोड को भी चौड़ा किया गया है।चार मूर्ति चौक (किसान चौक) को जाम मुक्त करने के लिए अंडरपास बनाया जा रहा है। यह अंडरपास 60 मीटर रोड के समानांतर बन रहा है। बिसरख से चौराहे की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर अंडरपास का काम शुरू होने से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।

बिसरख से चौराहे की ओर लगभग 150 मीटर पहले मेन कैरिज वे को बंद किया गया है। बिसरख की ओर से आने वाले वाहन सर्विस रोड होकर नोएडा, एनएच नौ की ओर जा सकेंगे। वाहनों के दबाव को देखते हुए सर्विस रोड को चौड़ा किया गया है। अंडरपास के निर्माण पर 92 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके निर्माण में एक साल का समय और लगेगा।

About Post Author