कैथल में दर्दनाक हादसा, आल्टो कार नहर में गिरी; 3 महिलाओं समेत 8 की मौत

by Priya Pandey
0 comment

कैथल-करनाल रोड पर मोड़ पर गांव मूंदड़ी के पास सिरसा ब्रांच नहर में एक आल्टो कार गिर गई। इसमें ड्राइवर सहित आठ लोग सवार थे। इसमें आठों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं, तीन बच्चे और एक युवक शामिल हैं। सभी मृतक गांव डीग के रहने वाले थे और कैथल आ रहे थे। जिस वक्त यह घटना हुई, नहर पर गांव मूंदड़ी के लोग मौजूद थे।कार नहर में गिरते बचाव कार्य शुरू हो गया था। ट्रैक्टर लगाकर कार को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक आठों की मौत चुकी थी। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। गांव डीग से गांव गुहणा में रविदास डेरा में दशहरे की पूजा करने जा रहे थे।। मूंदड़ी नहर के पास तीव्र मोड़ है, जहां यह आल्टो कार असंतुलित हो गई। परिवार का एक सदस्य प्रवीण विदेश में रहता है। इस हादसे में उसकी पत्नी सुखविंद्र कौर और बेटी रिया की मौत हो गई। सात के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि एक लड़की कोमल का अभी सुराग नहीं लगा है।

About Post Author