Yamuna Expressway पर दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई बस, पांच लोगों की मौत

by Priya Pandey
0 comment

सोमवार सुबह मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर स्लीपर क्लास बस डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान पीछे आ रही कार भी बस से भिड़ गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों के जिंदा जलने की खबर है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। ये हादसा थाना महावन क्षेत्र माइल स्टोन 116 पर हुआ। इस हादसे को लेकर सीएम योगी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।प्रेस विज्ञप्ति मुख्यमंत्री जी ने मथुरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री जी ने घायल छात्रों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायल छात्रों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

About Post Author