मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। रीवा जिला में दूर दो ट्रैकों की सीधी भिड़ंत हो गई। दोनों ट्रकों के बीच भिड़ंत इतनी तेज थी की मौके पर ही दोनों ट्रक में आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में चार से पांच लोगों की जिंदा जलने की खबर है। वहीं, ट्रकों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम रवाना हो गई है। मौके पर पहुंचे डीआईजी साकेत पांडे पहुंचे है।