HCL कंपनी के ट्रेनी इंजीनियर ने 11वें फ्लोर से लगाई छलांग, चार पेज का मिला सुसाइड नोट

by Priya Pandey
0 comment

एचसीएल कंपनी में इंजीनियर ट्रेनी के पद पर कार्यरत इंजीनियर ने 11वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान क्षितिज इंगोले के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि इंगोले ने पांच महीने पहले ही एचसीएल कंपनी में एक ट्रेनी इंनीनियर के रूप में करियर की शुरुआत की थी। बुधवार की शाम को इसने इमारत की 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी।

कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक 22 वर्षीय क्षितिज काफी हंसमुख और मिलनसार था और बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के कर्मचारी और क्षितिज के साथी मौके पर पहुंच गए।

मृतक के पास चार पन्ने का एक सुसाइड नोट मिला है,जो मराठी में है। पेज के अंतिम पृष्ठ पर क्षितिज ने अंग्रेजी में लिखा कि उसकी मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए। कंपनी का स्टाफ सहित अन्य लोग बहुत अच्छे मिले। उसकी सैलरी को उसके स्वजन को दे दी जाए। क्षितिज ने नोट में परिवार के लोगों का नंबर भी लिखा है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के स्वजन को दे दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Post Author