Tripura Election 2023: त्रिपुरा में भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें क्या-क्या किए वादे

by Priya Pandey
0 comment

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है। इसी कड़ी में बीजेपी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अगरतला में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उनके साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा उपस्थित रहें।जानाकरों के मुताबिक त्रिपुरा के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में कई नए बिंदु जोड़े गए हैं।इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ने पांच साल पहले राज्य की जनता से किए अपने सभी वादों को उनका पार्टी पूरा कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जब कोई दूसरी पार्टी अपना मेनिफेस्टो जारी करती है तो लोगों में कोई रुचि नहीं रहती लेकिन लोग बीजेपी के संकल्प पत्र का इंतजार करते हैं। क्योंकि वो जानते हैं कि बीजेपी अपने संकल्प पत्र के जरिए किए गए वादे को पूरी करती है। इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने त्रिपुरा में उनकी सरकार के द्वारा पिछले 5 साल के दौरान किए गाए कामों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार ने 3 लाख माकन बनवाए जिससे लोगों की जिंदगी बदल गई है और वो अब पक्के मकान में रह रहे हैं।

आपको बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को सभी 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election 2023) के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि इसके नतीजे 2 मार्च का आएंगे। दरअसल त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है। जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है. तीनों राज्यों के लिए मतगणना 2 मार्च को एक साथ होगी।

About Post Author